प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री दिखाने का आदेश रद्द, जुर्माना लगने पर यह बोले केजरीवाल

दिल्ली। गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ाई से संबंधित डिग्री दिखाने संबंधी केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को रद्द कर…

news

दिल्ली। गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ाई से संबंधित डिग्री दिखाने संबंधी केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को रद्द कर दिया है। वहीं मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आदेश के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि- क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके पीएम कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का जबरदस्त विरोध किया। क्यों? उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जाएगा? यह क्या हो रहा है।’

बताते चलें कि 7 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के पढ़ाई से संबंधित डिग्री की जानकारी मांगी थी। इस पर सीआईसी ने गुजरात विश्वविद्यालय को मोदी की डिग्री के बारे में केजरीवाल को जानकारी मुहैया कराने का आदेश दिया था जिसके खिलाफ विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी।