गोपनीय सूचना पर पुलिस ने बरामद किए नशीले पदार्थ, लोधिया के पास पकड़ में आया तस्कर

[hit_count] अल्मोड़ा। पुलिस की एसओजी व कोतवाली की टीम ने गोपनीय सूचना पर लोधिया बैरियर के पास एक मोटर साईकिल से बड़ी मात्रा में चरस…

police social

[hit_count]

police social
photo-media source

अल्मोड़ा। पुलिस की एसओजी व कोतवाली की टीम ने गोपनीय सूचना पर लोधिया बैरियर के पास एक मोटर साईकिल से बड़ी मात्रा में चरस और अफीम बरामद की है। पुलिस के अनुसार दो किलो चरस और दो किलो अफीम पल्सर मोटर साईकिल संख्या यूपी—25—एपी—4771 से यह मादक पदार्थ बराम​द किए मामले में अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अजय ने चालाकी से बाइक की टंकी में एक केबिन तैयार किया जिसमें वह तस्करी के लिए नशीली वस्तुएं रखता था। अजय कुमार अपनी मोटर साईकिल की पैट्रोल की टंकी में बनी केबिन के नीचे 02 किलो चरस व 02 किलो अफीम हल्द्वानी की तरफ से अल्मोड़ा लेकर आने गोपनीय सूचना पर आ​रोपित को गिरफ्तार किया। वाहन को सीज कर दिया गया है। साथ ही उसकी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस के सोशलमीडिया में साझा की जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा एसएसपी की ओर से की गई है।