कब सुनोगे सरकार- योग प्रशिक्षितों ने हवन कर नौकरी की मांग उठाई

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में नियुक्ति की मांग कर रहे योग प्रशिक्षितों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में हवन कर विरोध जताया। इस दौरान…

news

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में नियुक्ति की मांग कर रहे योग प्रशिक्षितों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में हवन कर विरोध जताया। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने सरकार से अपने निर्णय पर अमल करते हुए योग विषय में नियुक्तियां करने की मांग उठाई।

योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि दिसंबर 2021 में उत्तराखंड कैबिनेट ने सभी डिग्री कॉलेज और हर जिले में एक इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि सरकार को अपने निर्णय पर जल्द अमल करना चाहिए।