Almora:- विवेकानंद इंटर कालेज का एनएसएस शिविर,शिविरार्थियों ने की साफ सफाई

विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय कैंप के पाँचवे दिन शिविरार्थियों ने शिविर स्थल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज…

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बाड़ेछीना में जारी है एनएसएस शिविर

विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय कैंप के पाँचवे दिन शिविरार्थियों ने शिविर स्थल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बाड़ेछीना से बाड़ेछीना मार्केट में जन जागरुकता रैली निकाली।


जागरूकता रैली के दौरान शिविरार्थियों ने सड़क की बन्द नालियां व मार्ग में पड़े कूड़े-कचरे को इकट्ठा कर उसे जलाया साथ ही प्रेरक उद्‌बोधन व पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारें लगायें।


जन जागरूकता रैली का नेतृत्व शिविर प्रभारी श्री शंकर सिंह बिष्ट जी, श्री रघुबर जोशी, श्री शंकर सिंह सामन्त, श्रीमती विद्या लटवाल व श्रीमती ममता रौतेला ने किया।
शिविर में कुल 40 शिविरार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

NSS camp continues at Saraswati Shishu Vidya Mandir Inter College Badechina