चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली पड़े 1400 पदों पर नियुक्ति न होने से भड़के बेरोजगार

देहरादून। उत्तराखंड में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली चल रहे 1400 पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने की…

news

देहरादून। उत्तराखंड में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली चल रहे 1400 पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने की मांग की है। इस मामले को लेकर संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.विनीता शाह से मुलाकात भी की।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती निकालने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक विज्ञप्ति प्रकाशित नहीं हुई है। मांग उठाई कि जल्द भर्ती शुरू न होने पर अस्पतालों में हड़ताल और आंदोलन शुरू किया जाएगा।