अब श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति की चयन प्रक्रिया पर उठा विवाद

टिहरी। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला प्रमुख शिक्षण संस्थान श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल विश्वविद्यालय के…

News

टिहरी। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला प्रमुख शिक्षण संस्थान श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल विश्वविद्यालय के लिए नए कुलपति की तलाश की जा रही है परन्तु विश्वविद्यालय के एक्ट में कुलपति पद के लिए इंटरव्यू की व्यवस्था न होने के बावजूद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि इंटरव्यू के बहाने मेरिट में शामिल उम्मीदवारों को पैनल से बाहर किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय एक्ट में सर्च कमेटी कुलपति की नियुक्ति के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम का पैनल कुलाधिपति को भेज सकती है। विश्वविद्यालय एक्ट में इंटरव्यू और स्क्रीनिंग के लिए सब कमेटी गठित करने की व्यवस्था नहीं है परंतु इसके बावजूद चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार बुलाया गया। उम्मीदवारों के हरिद्वार न जाने पर बाद में इसके लिए तय तिथि को रद्द कर मंगलवार को उन्हें बीजापुर गेस्ट हाउस देहरादून में बुलाया गया।