बड़ी खबर- उत्तराखंड हाईकोर्ट की ग्रुप ‘डी’ भर्ती में एसआईटी जांच के आदेश, जल्द होंगे खुलासे

देहरादून। उत्तराखंड में एक और भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है और जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं। उत्तराखंड सरकार के…

images 65

देहरादून। उत्तराखंड में एक और भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है और जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं। उत्तराखंड सरकार के गृह विभाग ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में हुई ग्रुप डी भर्ती की जांच भी एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में गठित एसआईटी से कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन रुड़की (UBTER) द्वारा आयोजित इस भर्ती से चयनित 2 लोगों के नाम, लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती में भी सामने आने से इस परीक्षा पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

बताते चलें कि यूबीटीईआर ने 2018 में हाईकोर्ट में ग्रुप डी के 37 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया था, जिसकी लिखित परीक्षा फरवरी 2020 में आयोजित हुई और 2021 में चयनितों को नियुक्ति भी प्रदान कर दी गई है। अब हाल ही में पटवारी भर्ती लीक मामले में दो ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है जो पहले ही हाईकोर्ट की ग्रुप डी भर्ती में चयनित होकर वर्तमान में सेवारत हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जांच के बाद यूबीटीईआर की ओर से आयोजित भर्तियों में घपलों का पिटारा भी खुल सकता है। बता दें कि UKSSSC के गठन से पूर्व समूह ग की भर्तियां मुख्य तौर पर यूबीटीईआर ही कराता था। इस भर्ती बोर्ड की कार्यप्रणाली पर तब भी सवाल उठते थे।