घायल गुलदार ने तोड़ा दम, अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर में हुई मौत

अल्मोड़ा :- चौखुटिया क्षेत्र के रामपुर चौकुड़ी में 5 दिन पहले घायल अवस्था में मिले गुलदार की मौत हो गई है, गुलदार को उपचार के…

अल्मोड़ा :- चौखुटिया क्षेत्र के रामपुर चौकुड़ी में 5 दिन पहले घायल अवस्था में मिले गुलदार की मौत हो गई है, गुलदार को उपचार के लिए अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर लाया गया था | यहां इसका उपचार चल रहा था शनिवार को उसकी मौत हो गई | वन विभाग ने पीएम कर शव जला दिया है |