अल्मोडा कबड्डी एसोसिएशन से राष्ट्रीय स्तर के लिये खिलाडियों का हुआ चयन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन अल्मोडा के अध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने आज एक बयान में कहा कि राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 04…

IMG 20230321 WA0020

अल्मोड़ा। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन अल्मोडा के अध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने आज एक बयान में कहा कि राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 04 फरवरी 2023 से 05 फरवरी 2023 तक ऊधमसिंह नगर में किया गया।

जिसमें उत्तराखण्ड के सभी जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया गया जिसमें 69 सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जो कि हरियाणा में 23 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक होनी शेष है । उत्तराखणड राज्य की कबड्डी टीम का चयन भी हरिद्वार में होने वाले कैम्प के लिये ऊधमसिंह नगर में ही किया गया। हरिद्वार में होने वाले कैम्प के लिये अल्मोडा जिले से 05 खिलाडियों का चयन हुआ है।

कर्नाटक ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि जिसमें से चार खिलाडियों नेहा बिष्ट ,पूजा मेहरा ,श्रुति रौतेला व ममता का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिये हुआ है। कहा कि खिलाडियों की कडी मेहनत व लगन के कारण इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

इनकी इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के कोच प्रदीप जोशी, लियाकत अली, कुन्दन कनवाल ,आलोक बर्मा ,आनन्द बिष्ट , ईश्वर बिष्ट, यशोदा काण्डपाल ,नितिन बिष्ट , कमलेश सिंह सतवाल आदि खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की और भविष्य के लिये शुभकामनायें दी ।

बताया गया कि 69 सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 23 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक हरियाणा में होने वाले मैच के लिये उत्तराखण्ड की टीम अपना दम -खम दिखाने के लिये आज दिनांक 21-03-2023 को हरियाणा रवाना हुए जिसे कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने झंडा दिखाकर रवानगी करायी।

इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों में दीपक पोखरिया, रोहित शैली, हेम जोशी ,अशोक सिंह देवेंद्र कर्नाटक, एन.सी.जोशी, रश्मि कांडपाल, ऋतिक बिष्ट, प्रकाश सिंह मेहता, गौरव अवस्थी, सहित अनेकों समर्थक एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।