हाल- संसद में लगातार छठे दिन भी कामकाज ठप

दिल्ली। देश की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है जिसके चलते लगातार छठे दिन भी कामकाज…

images 77

दिल्ली। देश की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है जिसके चलते लगातार छठे दिन भी कामकाज ठप रहा। कारवाई न चलने से जहां एक ओर लोकसभा में अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई वहीं वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ा है।

सत्ता पक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग पर अडिग है। वहीं, विपक्ष अडानी मामले में जेपीसी गठित करने की मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है।

वहीं राज्यसभा में हंगामे का दौर जारी रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने बताया नियम 267 के तहत मुद्दों पर चर्चा कराने को लेकर उन्हें 14 नोटिस मिले हैं।

इनमें से नौ नोटिस कांग्रेस सदस्यों के थे। सभी नोटिस अस्वीकार करते हुए सभापति ने शून्यकाल शुरू किया।
इसी बीच सत्ता पक्ष के सदस्य ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगा रहे थे, जबकि विपक्षी अडानी मामले को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे थे।