बड़ी खबर- उत्तराखंड में ग्रुप ‘डी’ भर्ती भी जांच के दायरे में आई

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन रुड़की (यूबीटीआर) द्वारा कोर्ट हेतु आयोजित…

images 65

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन रुड़की (यूबीटीआर) द्वारा कोर्ट हेतु आयोजित ग्रुप डी भर्ती की भी जांच हो सकती है। इस भर्ती से चयनित दो लोगों के नाम, लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती में भी सामने आए हैं। जिस कारण हाईकोर्ट ने इस प्रकरण को जांच के लिए शासन को भेज दिया है।

बताते चलें कि यूबीटीआर ने 2018 में कोर्ट में ग्रुप डी के 37 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी। फरवरी 2020 में परीक्षा आयोजित हुई और चयनित अभ्यर्थियों को 2021 में नियुक्ति प्रदान की गई। इस बीच लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की जांच के दौरान, नकल करने में चिन्हित किए गए दो ऐसे लोग भी मिले हैं जिनका चयन पूर्व में ग्रुप डी भर्ती में हो चुका है। माना जा रहा है कि इसका संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को इस मामले की जांच भी भर्ती प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी को सौंपने के निर्देश दिए हैं।