देहरादून। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार रक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड समेत देश की सभी 62 छावनी परिषदों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं। बताते चलें कि मंत्रालय ने 17 फरवरी 2023 को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी।
अब इस आदेश का असर उत्तराखंड की सभी 9 छावनियों में भी पड़ेगा जहां चुनाव की तैयारियां चल रही थी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अपनी जमीन पर बिना मानचित्र पास कराए निर्माण करने वालों को छावनी चुनाव में वोटर नहीं बनाया जा सकत हैं, इसका कई राज्यों में विरोध भी हो रहा था। इसे भी चुनाव स्थगित होने का कारण माना जा रहा है।