Uttarakhand- समर्थ आनलाइन पोर्टल के माध्यम से होंगे राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश

देहरादून। उत्तराखंड के सभी राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों में इस साल प्रवेश, समर्थ पोर्टल से मेरिट के आधार पर होंगे। उत्तराखंड उच्च शिक्षा…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

देहरादून। उत्तराखंड के सभी राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों में इस साल प्रवेश, समर्थ पोर्टल से मेरिट के आधार पर होंगे। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक समर्थ पोर्टल के माध्यम से पहली बार स्नातक पाठ्यक्रमों Graduation Course में दाखिले होंगे। उत्तराखंड में फिलहाल UGC की संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट- सीयूईटी) के आधार पर दाखिले करने की प्रक्रिया को स्थगित रखा गया है।

बताते चलें कि इस साल से छात्रों को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए एक से दूसरे कॉलेज के चक्कर भी नहीं लगाना होगा। समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे और कॉलेज का विकल्प चुनेंगे। इसके बाद मेरिट के आधार पर उन्हें संबंधित कॉलेज में दाखिला मिलेगा। इसके साथ ही समर्थ पोर्टल में विश्वविद्यालय और कालेजों के कर्मचारियों व अधिकारियों का पूरा रिकॉर्ड भी उपलब्ध होगा।