मौन पालन और रोजगार विषय पर राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में हुई चर्चा

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत कल्याणी इंटरप्राइजेज के संस्थापक हरीश बहुगुणा द्वारा स्टार्टअप…

IMG 20230317 WA0001

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत कल्याणी इंटरप्राइजेज के संस्थापक हरीश बहुगुणा द्वारा स्टार्टअप कार्यक्रम के अंतर्गत मौन पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि मौन पालन किस तरह से किया जाता है तथा उससे किस प्रकार रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डा उषा रानी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एक भी छात्र छात्रा इस रोजगार को अपनाता है तो यह महाविद्यालय के एक उपलब्धि होगी। इस कार्यक्रम का संचालन डा साधना पंत ने किया गया। इस अवसर पर डा रेनू जोशी, सिद्धार्थ कुमार, गौतम, हेमंत कुमार बिनवाल, रेनू असगोला, श्वेता एवं अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।