Almora: फलसीमा के ग्रामीणों का आरोप, धनबल से उनकी जमीन कब्जाने की हो रही साजिश

Almora: Falsima villagers allege conspiracy to grab their land with money power Almora जिला मुख्यालय से सटे फलसीमा के ग्रामीणों ने गांव की जमीन को…

Screenshot 2023 0315 123157

Almora: Falsima villagers allege conspiracy to grab their land with money power

Almora जिला मुख्यालय से सटे फलसीमा के ग्रामीणों ने गांव की जमीन को भू-माफियाओं से सुरक्षित करने की मांग की है।
उन्होंने ज्ञापन भी दिया और कहा कि बेरोजगार ग्रामीणों को धन बल का भय दिखाकर उनकी कृषि भूमि पर कब्जा करने की साजिश की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का भविष्य खतरे में है।

अल्मोड़ा, 15 मार्च 2023- Almora जिला मुख्यालय से सटे फलसीमा के ग्रामीणों ने गांव की जमीन को भू-माफियाओं से सुरक्षित करने की मांग की है।


उन्होंने ज्ञापन भी दिया और कहा कि बेरोजगार ग्रामीणों को धन बल का भय दिखाकर उनकी कृषि भूमि पर कब्जा करने की साजिश की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का भविष्य खतरे में है।


मंगलवार को इस संबंध में ग्रामीणों ने Almora
कलेक्ट्रेट में पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

Almora
Almora: फलसीमा के ग्रामीणों का आरोप, धनबल से उनकी जमीन कब्जाने की हो रही साजिश

ग्रामीणों का कहना है कि पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला एक बाहरी व्यक्ति गरीब लोगों को लोभ और भय दिखाकर उनकी जमीन को खरीदने की साजिश कर रहा है।


यही नहीं उनकी उपजाऊ भूमि को बंजर भूमि और सड़क से दूर दिखाया जा रहा है।
साथ ही सर्किल रेट भी काफी कम दिखाकर जहां सरकार को स्टांप से होने वाली आय का नुकसान कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सस्ते दामों में जमीन खरीदी जा रही है।


ग्रामीणों ने शिकायत में भू माफियाओं के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका समेत स्थानीय नेताओं को भी संदिग्ध बताया है।


ज्ञापन में कहा गया है कि गांव के कुछ गरीब और बेरोजगार लोगों को लालच देकर उनकी जमीन को जबरन खरीदा गया है। जबकि, गांव की जमीन का कलमी और पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है।
कहा कि भू-माफिया गांव के चारों ओर की जमीन को टुकड़ों में खरीद रहे हैं।ताकि भविष्य में जो किसान अपनी जमीन नहीं बेचना चाहता है, उसे चारों ओर से घेर कर भूमि बेचने पर मजबूर किया जा सके. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी स्थिति में वो पलायन करने को मजबूर हो सकते हैं।


ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बिगड़ रही स्थिति के कारण यदि किसी भी शिकायतकर्ता को जान माल का नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भू माफिया की होगी कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे‌।


ग्रामीणों की समस्या की जानकारी लेकर एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया ने जांच का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।