शिशु मंदिर अल्मोड़ा के छात्र हर्षित कुमार के घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास करने पर जताई खुशी

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजी नगर अल्मोड़ा के छात्र हर्षित कुमार ​के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास करने पर विद्यालय परिवार और स्कूल…

student-of-shishu-mandir-almora-harshit-kumarpassing-entrance-examination-of-ghodakhal-sainik-school

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजी नगर अल्मोड़ा के छात्र हर्षित कुमार ​के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास करने पर विद्यालय परिवार और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावकों ने खुशी जताई है।


सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी। हर्षित के पिता रणजीत कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं, माता श्रीमती बबली देवी गृहिणी है। हर्षित का परिवार मूल रूप से भकुन खोला गरुड़ का रहने वाला हैं। हाल फिलहाल उनका परिवार अल्मोड़ा के खोल्टा मोहल्ले में रहता है। तीन भाई बहनों में से हर्षित सबसे छोटा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक ने बताया कि बचपन से ही हर्षित मेधावी छात्र रहे है और स्कूल की हर एक्टिविटी में भाग लेते है।


हर्षित कुमार के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास करने पर स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति डॉ जगत सिंह बिष्ट,व्यवस्थापक जगदीश नेगी योगेंद्र नयाल,हरी सिंह बिष्ट,हरीश चंद्र जोशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक, विद्यालय के आचार्य आशुतोष पाठक,महेंद्र भंडारी,मोहन सिंह नेगी,कंचन रौतेला,ममता बिष्ट, विनीता पांडे,सुमन कांडपाल,आशा आर्या,शोभा पांडे,विमला बोरा आदि ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।