Youth arrested with smack—कालाढूंगी में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Youth arrested with smack in Kaladhungi कालाढूंगीनैनीताल, 13 मार्च 2023— ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत कालाढूंगी पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को…

Youth arrested with smack

Youth arrested with smack in Kaladhungi

कालाढूंगीनैनीताल, 13 मार्च 2023— ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत कालाढूंगी पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है(Youth arrested with smack)।

Youth arrested with smack
कालाढूंगी में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम चैकिंग के दौरान नैनीताल रोड सुमन आनन्द रिसोर्ट के पास कालाढूंगी से एक युवक के कब्जे से स्मैक बरामद किया गया तथा युवक को गिरफ्तार कर थाना कालाढूंगी में धारा- 821 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई गई।


आरोपी समरेश उर्फ सौरभ पुत्र सुनील कुमार निवासी वार्ड न0 01 डाक बंगला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष है। जिससे पुलिस ने 07.55 ग्राम स्मैक बरामद की है(Youth arrested with smack)।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरजीत सिहं,कानि0 मोहन चन्द्र जोशी,कानि0 प्रीतम सिंह शामिल थे।