उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के फैसले पर छिड़ा विवाद, संसदीय कमेटियों में नियुक्त किए गए पर्सनल स्टाफ के अधिकारी

दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने पर्सनल स्टाफ से 8 अधिकारियों को 20 संसदीय कमेटियों में नियुक्त किया है…

दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने पर्सनल स्टाफ से 8 अधिकारियों को 20 संसदीय कमेटियों में नियुक्त किया है जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष का कहना है कि संसदीय व्यवस्था के तहत कार्य करने वाली कमेटियों के काम पर नजर रखने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं।

मंगलवार को जारी एक आदेश में राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि इन अधिकारियों को कमेटियों में तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक के लिए जोड़ा गया है। यह अधिकारी कमेटियों के काम में मदद करेंगे, जिसमें इनकी गोपनीय मीटिंग भी शामिल हैं। बताते चलें कि देश में कुल 24 स्टैंडिंग कमेटियां हैं जिन में लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद शामिल रहते हैं।