देहरादून। उत्तराखंड में 16 मार्च 2023 से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं जिसे देखते हुए उत्तराखंड शासन ने आने वाले 6 महीने तक शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है। शासन की ओर से इससे संबंधित आदेश भी जारी किया गया हैं।
इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के चलते सभी परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी। बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सचल दल गठित गए हैं तथा कई परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील घोषित किया गया है।