सराहनीय कदम- युवाओं ने खुद सडक ठीक करने की ठानी

[hit_count] सुभाष जुकारिया- मतदान के साथ ही आजकल नवरात्र भी चल रहे हैं जिस कारण कोई गाडी तो कोई पैदल चलकर ही मंदिर जाकर पूजा…

IMG 20190413 WA0000

[hit_count]

सुभाष जुकारिया- मतदान के साथ ही आजकल नवरात्र भी चल रहे हैं जिस कारण कोई गाडी तो कोई पैदल चलकर ही मंदिर जाकर पूजा पाठ करते हैं ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला पाटी के तपनीपाल गांव में, कहने को मंदिर, गांव में जाने को कच्ची सडक है पर सडक में वाहन तो क्या पैदल चलने में भी दिक्कत आती है। आने जाने वालों की परेशानी को देखते हूए तपनीपाल के युवा वर्ग ने सडक को ठीक करने के लिए खुद ही फावडा , बिल्चा उठाकर लग गये काफी हद तक सडक को ठीक किया व चलने लायक बनाया गया जिससे मंदिर तक वाहन ले जाने वालों को काफी राहत मिली इससे पहले भी गांव के युवाओं ने खुद ही मंदिर तक जाने वाली सडक बनायी थी। प्रकाश बोहरा कमल बोहरा सहित गांव के कई युवा इस कार्य में जुटे रहे।