उपनल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पढ़ें पूरी खबर

पिथौरागढ़। संविदा- उपनल के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपित पुलिस की पकड़ में आ गए, जिन्हें…

images 65

पिथौरागढ़। संविदा- उपनल के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपित पुलिस की पकड़ में आ गए, जिन्हें पिथौरागढ़ पुलिस ने सीआरपीसी का नोटिस दिया है। जानकारी के अनुसार विगत 29 जनवरी को पुष्कर सिंह निवासी माझीखेत, पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी। बताया कि लाल सिंह धामी निवासी ग्राम व पोस्ट मुवानी – दवानी तहसील बंगापानी पिथौरागढ़ ने वादी को संविदा में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 लाख 50 हजार रुपए नगद तथा 2 लाख रुपये के दो चेकों के जरिए कुल 5 लाख 50 हजार रुपए ठगी कर हड़प लिये हैं। साथ ही लाल सिंह धामी ने अपने सहयोगी एडवोकेट मनोज कुमार निवासी रुद्रपुर व संदीप चौहान के साथ मिलकर चेकों को भुना लिया है।

कहा कि आरोपी ने न तो वादी की नौकरी लगायी और न ही पैंसे वापस दिये। आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर डराने धमकाने के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में आईपीसी की धारा 420, 506 में मुकदमा किया गया, जिसकी विवेचना एसआई हीरा सिंह डांगी ने की। साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से गहन जांच पड़ताल कर बैंक लेन-देन आदि विवरण चेक किया गया।

इसके बाद मुकदमे में नामजद दो आरोपितों मनोज कुमार पुत्र रोहताश कुमार, निवासी भट्टभोज लच्छी मजरा अनन्त सिंह रायपुर, थाना दिनेशपुर जनपद ऊधमसिंहनगर तथा संदीप चौहान पुत्र जय प्रकाश चौहान, निवासी आदर्श कॉलोनी थाना गदरपुर, जिला ऊधमसिंहनगर को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। आरोपितों को समय पर न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई। आरोपित लाल सिंह धामी की तलाश जारी है।