दुखद— दोस्तों के साथ मंदिर घूमने आया युवक कोसी नदी में डूबा, हुई मौत

रामनगर : मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया मंदिर में दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक नहाने के दौरान कोसी नदी में डूब गया। इस…

death in kosi
death in kosi
photo-media source

रामनगर : मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया मंदिर में दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक नहाने के दौरान कोसी नदी में डूब गया। इस घटना में एक और युवक की गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुरादाबाद के एक इंटर कॉलेज से 10 छात्र गिरिजा मंदिर रामनगर घूमने थे।
इस दौरान कुछ युवक मंदिर से दो किलोमीटर नीचे झूलापुल के नीचे नहाने चले गए। नहाने के दौरान उप्र जिला मुरादाबाद के सोनमपुर निवासी विवेक कुमार तरुण कुमार डूब क्षेत्र में पहुंच गए और गहरे पानी में डूब गए। नदी में नहा रहे साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया। करीब आधे घंटे बाद मंदिर क्षेत्र से लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया। लोग उन्‍हें सयुंक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे तरुण की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इस दौरान मृतक के भाई भी हीं था उसका कहना है कि मना करने के बाद भी यह लोग नहाने के लिए नदी में चले गए।