पंचायतों में भ्रष्टाचार पर होगी सख्ती, पंचायत भवनों में अनिवार्य होगा बिजली, पानी, इंटरनेट कनेक्शन

देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड पंचायतीराज निदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के पंचायत…

Minister Satpal Maharaj said that folk artists will be insured, these facilities will be given

देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड पंचायतीराज निदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के पंचायत भवनों में बिजली, पानी, इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही शौचालय भी अनिवार्यतः बनाए जाएं। महाराज ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जांचों को बेवजह लटकाने के बजाय जांच पूरी कर निर्णय लिए जाएं। कहा कि जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज की जाएं।

इसके साथ ही उन्होंने पंचातयों की आय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंचायतों में भ्रष्टाचार संबंधित शिकायतों की भी तेजी से जांच करते हुए, सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना उनकी अनुमति के पंचायतीराज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग का फंग्शनल मर्जर नहीं किया जाएगा।