Almora breaking- बिल जमा ना करने पर ​नगरपालिका की स्ट्रीट लाइन का विद्युत कनैक्शन कटा,गलियों और सड़कों पर छाया अंधेरा

बिल जमा ना होने के कारण विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा ने नगर पालिका की स्ट्रीट लाइन का कनैक्शन काट दिया है। इसके कारण नगर क्षेत्र…

breaking

बिल जमा ना होने के कारण विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा ने नगर पालिका की स्ट्रीट लाइन का कनैक्शन काट दिया है। इसके कारण नगर क्षेत्र में गलियो और सड़कों पर अंधेरा छा गया है।


विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि नगरपालिका अल्मोड़ा पर 3 करोड़ 61 लाख रूपया विद्युत विभाग का बकाया है और इसके लिए कई बार अनुरोध किया गया था लेकिन पालिका ने भुगतान नही किया। भुगतान ना करने पर मजबूरन स्ट्रीट लाइट का कनैक्शन काटना पड़ा है। उन्होने कहा कि बड़े बकायेदारों के बिल जमा ना करने पर कनैक्शन काटने की कार्रवाही की जाएगी।

इधर नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट बंद होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी से वार्ता की।
उन्होंने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर अविलंब विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।


श्री कर्नाटक ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अविलंब नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट सुचारू कर दी जाएगी। कर्नाटक ने बताया कि होली जैसे त्यौहार में विद्युत विभाग द्वारा नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट को बंद कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। गलियों एवं रास्तों में अंधेरों के कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है एवं इससे कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है।


कर्नाटक ने विद्युत विभाग से भी स्पष्ट मांग की है कि अविलंब जनहित में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।श्री कर्नाटक ने बताया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता की गई एवं उन्हें अवगत कराया गया कि कम से कम होली जैसे त्यौहार में स्ट्रीट लाइट सुचारू की जाए।जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है।