बोले आकाश अंबानी: जिंदगी जीने का अंदाज बदल देगा 5जी 

नई दिल्ली, 1 मार्च 2023:  रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने 5जी को लेकर बड़ी बात कही है। आकाश अंबानी ने कहा कि…

Akash Ambani said: 5G will change the way of living

नई दिल्ली, 1 मार्च 2023: 

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने 5जी को लेकर बड़ी बात कही है।

आकाश अंबानी ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। आकाश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ में बोलतेहुए यह बात कही। बीते मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इस वेबिनार का उद्घाटन किया था।

आकाश अंबानी ने जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च को दुनिया का सबसे बड़ा 5जी रोलआउट बताया। आकाश ने कहा कि केवल 5 महीने में ही जियो ने 40 हजार के करीब टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5जी सेल्स लगाए हैं। रिलायंस जियो 5जी की सर्विस 277 शहरों में पहुंच गई है। आकाश अंबानी ने दावा किया कि 2023 तक रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सर्विस सभी तालुका, शहर और हर गांव में मिलेगी।

आकाश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बात की। 5जी टेक्नोलॉजी का जिंदगी पर असर के बारे में बात करते हुए आकाश ने हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में 5G बहुत उपयोगी हैं।