पूर्व छात्रों के सहयोग से देवलथल इंटर कॉलेज ने हासिल किया नया मुकाम

पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के पूर्व छात्र छात्राओं के सहयोग से स्कूल ने एक नया मुकाम हासिल किया है।दरअसल…

IMG 20230227 WA0041

पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के पूर्व छात्र छात्राओं के सहयोग से स्कूल ने एक नया मुकाम हासिल किया है।
दरअसल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के विद्यार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए देवलथल इंटर कॉलेज को ही केंद्र बनाने का आग्रह किया गया था, जिस पर सीबीएसई ने छात्र संख्या के आधार पर दो शर्तें पूरी होने पर ही मामले में विचार करने की बात कही थी।


बोर्ड का कहना था कि विद्यालय सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित हो तथा उसके पास हाई स्पीड प्रिंटर की सुविधा उपलब्ध हो। ऐसा न होने की स्थिति में विद्यार्थियों और अभिभावकों को परीक्षा के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता।


विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बीआर कोहली का कहना है कि सरकार से इतनी जल्दी और बड़ी रकम की प्राप्ति की कम संभावना के मद्देनजर विद्यालय के पूर्व छात्र तथा वर्तमान प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह धामी के एलआरपी (लोकल रिसोर्स पर्सन)के कॉन्सेप्ट को मूर्त रूप देने के लिए रणनीति बनाई गई।


शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मनोज पांडेय के सहयोग से इस विद्यालय से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर चुके आर्थिक रूप से सक्षम विद्यार्थियों के मोबाइल नम्बर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया।प्रधानाचार्य धामी, अभिभावक संघ अध्यक्ष मनोज पाण्डेय कुछ अन्य भूतपूर्व छात्र रहे जागरूक लोगों ने गरीब विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की परेशानी को विद्यालय व क्षेत्र से जुड़े लोगों ने समस्या को सामने रखा तथा सहयोग की अपील के साथ विद्यालय का अकाउंट नम्बर उपलब्ध कराया।


जिसके फलस्वरूप विद्यालय और विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ने लगे। अब तक सुधिजनों के सहयोग से विद्यालय के अकाउंट में लगभग दो लाख रुपये जमा हुए जिससे प्रत्येक कमरे तथा समूर्ण परिसर में 32 कैमरे लग चुके हैं।
इसके अलावा क्षेत्र के विधायक विशन सिंह चुफाल ने छात्रों तथा अभिभावकों की कठिनाई को दूर करने को एक हाई स्पीड प्रिंटर उपलब्ध कराया है। अब इंटर कॉलेज देवलथल के विद्यार्थी बिना किसी कठिनाई के अपने केंद्र से ही बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं।

वहीं विद्यालय की अधूरी चहारदीवारी को पूर्ण करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बोहरा ने अपनी ओर से इसे पूर्ण करने का वादा किया है। विद्यालय के हिस्से में इस बीच एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जुड़ी है। विद्यालय में बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के बीच छात्र हिमांशु सिंह ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई किया है। प्रधानाचार्य धामी और अभिभावक संघ अध्यक्ष पांडेय ने विद्यालय और छात्रों की बेहतरी में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।