पिथौरागढ़। पहाड़ों में स्मैक सप्लाई कर युवाओं की जिन्दगी बर्बाद करने वाले 25 हजार के ईनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने मुम्बई से दबोच लिया। वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दृष्टिगत स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्तों से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि अवैध स्मैक को रजीउल्ला पुत्र जकीउल्ला, निवासी बड़ाहाता, हरी च्यूगो वाली मस्जिद के सामने वाली गली, असालतपुरा, थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद, उप्र, पहाड़ों में सप्लाई कर रहा था।
इसके बाद उसके खिलाफ धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पहाड़ों में स्मैक सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी रजीउल्ला की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।टीम ने पहले भी रजीउल्ला के रहने के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट व कुर्की वारण्ट भी प्राप्त किए गये थे।
पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। आखिरकार पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विलांस व साइबर सेल की मदद से अभियुक्त रजीउल्ला को बीती 24 फरवरी की रात में दबिश देकर थाना विनोवा भावे क्षेत्र में कुर्ला मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजीउल्ला गिरफ्तारी से बचने के लिए मुम्बई चला गया था, जहां वह पिछले 4 माह से जूस की दुकान चला रहा था। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। रजीउल्ला के विरूद्ध थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद में वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट में भी मुकदमे दर्ज हैं ।
अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में ये पुलिस अधिकारी कर्मी शामिल थे।
उ0नि0 बसन्त पंत कोतवाली पिथौरागढ़, उ0नि0 हीरा सिंह डांगी (विवेचक), हेड का0 भूपेन्द्र रावत एस0ओ0जी0, का0 जितेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0, जबकि साइबर सेल व सर्विलांस से उ0नि0 मनोज पाण्डेय प्रभारी साइबर सेल, हेड का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 मनोज कुमार, का0 कमल तुलेरा शामिल थे।