Pithoragarh सद्भावना क्रिकेट मैच : पत्रकार 11 और प्रशासन 11 के बीच बराबरी पर छूटा मैच

पिथौरागढ़। सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में रविवार को पत्रकार इलेवन और प्रशासन इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक रहे मुकाबले…

IMG 20230226 WA0000

पिथौरागढ़। सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में रविवार को पत्रकार इलेवन और प्रशासन इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक रहे मुकाबले का नतीजा आखिरकार बराबरी पर छूटा। वहीं पत्रकार 11 ने पहले टॉस जीतकर 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 90 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन 11 की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना सकी। मुकाबले के नतीजे के लिए सुपर ओवर या अन्य विकल्प नहीं अपनाया गया और इस प्रकार मैच का नतीजा टाइ घोषित किया गया।

पत्रकार इलेवन की टीम से कप्तान कुन्डल सिंह चौहान, उप कप्तान पंकज पाठक, दीपक कापडी, यशवंत महर, दीपक गुप्ता, आनंद बसेड़ा, मोहित जोशी, हिमांशु जोशी प्रकाश भट्ट, नीरज, मनोज चंद और गौरव बिष्ट मैदान में उतरे, जबकि प्रशासन इलेवन की टीम से उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य टीम कैप्टन थे। टीम में भूपाल सिंह चुफाल, पीके जोशी, यूसी जोशी, कैलाश चंद, आकाश, हेम चंद्र आर्या, प्रभाकर रोंकली, देवेंद्र दिगारी, मनोज मेहता, शशिकांत और विवेकानंद बगोली शामिल थे।

मैच के निर्णायक राजेंद्र गुरु और दिनेश जोशी थे जबकि कॉमेंट्री पंकज पांडे ने की। इस मौके पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती, महासचिव भक्त दर्शन पांडे, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया, योगेश पाठक, राकेश पंत सहित अनेक पत्रकार, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी व खेल प्रेमी मौजूद थे।