अल्मोड़ा: बग्वालीपोखर के पोखरम में सजेगी बैठकी होली(Holi) की महफिल

Almora: Holi gathering will be decorated in Pokharam of Bagwalipokhar अल्मोड़ा/ द्वाराहाट , 24 फरवरी 2023- बग्वालीपोखर के पोखरम संस्थान की ओर से कल यानि…

Screenshot 2023 0217 220151

Almora: Holi gathering will be decorated in Pokharam of Bagwalipokhar

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट , 24 फरवरी 2023- बग्वालीपोखर के पोखरम संस्थान की ओर से कल यानि शनिवार को कुमांउनी होली(Holi) की महफिल सजेगी।यह आयोजन रविवार तड़के तक चलेगा।

यहां प्रति वर्ष शास्त्रीय पद्धति से कुमाउनी बैठकी होली (Holi)का आयोजन किया जाता है।
बताते चलें कि पोखरम इस बार अपना आठवां होली महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आयोजकों के अनुसार इस बार भी यहां कई नामचीन होली गायक अपनी गायकी से शमा बांधेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, रुद्रपुर, रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथोरागढ़ इत्यादि स्थानों से कई जाने-माने गायक यहां पहुंच हो गई हैं।


आयोजकों की ओर से बताया गया है कि शनिवार 25 फरवरी के दोपहर से 26 फरवरी की सुबह तक यह महोत्सव चलेगा। इसमें कुछ प्रमुख होल्यारों को पोखरम होली सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा।