अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर वार्ड में मिले पुराने नौले का जीर्णोद्धार (Renovation of old naula)पूरा, पालिकाध्यक्ष व जिलाधिकारी व सभासद की मौजूदगी में हुई पूजा

Renovation of old naula found in Laxmeshwar ward of Almora completed, worship done in the presence of Municipal President, District Magistrate and Councilor अल्मोड़ा, 23…

Renovation of old naula

Renovation of old naula found in Laxmeshwar ward of Almora completed, worship done in the presence of Municipal President, District Magistrate and Councilor

अल्मोड़ा, 23 फरवरी 2023— अल्मोड़ा नगर के लक्ष्मेश्वर वार्ड में मिले पुराने नौले का जीर्णोद्धार (Renovation of old naula)कार्य पूरा हो गया है।

Renovation of old naula
अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर वार्ड में मिले पुराने नौले का जीर्णोद्धार (Renovation of old naula)पूरा, पालिकाध्यक्ष व जिलाधिकारी व सभासद की मौजूदगी में हुई पूजा


पालिका सदस्य अमित साह मोनू ने पूर्व में नगर के वरिष्ठ लोगो से मिली जानकारी के बाद इस स्थान की सफाई करा इस पुराने नौले को खोज निकाला था। और उनके काफी प्रयासों के बाद इसके जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो पाया।

Renovation of old naula
अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर वार्ड में मिले पुराने नौले का जीर्णोद्धार (Renovation of old naula)पूरा, पालिकाध्यक्ष व जिलाधिकारी व सभासद की मौजूदगी में हुई पूजा


गुरूवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह अल्मोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी व सभासद अमित साह मोनू द्वारा इसे नगरवासियों को समर्पित किया।


पंडित धीरेंद्र तिवारी द्वारा पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि वार्ड के वरिष्ठ जनों द्वारा उन्हें कुछ समय पूर्व अवगत गया कराया इस स्थान पर कई वर्ष पूर्व एक नौला स्थापित था जिसे गुरुरानी नौला के नाम से जाना जाता था तभी से उनके मन में विचार आया कि जनहित में जल संरक्षण व संवर्धन के लिए नौले का जीर्णोधार (Renovation of old naula) कराया जाना अत्यंत आवश्यक है जिलाधिकारी अल्मोड़ा व नगरपालिका के संयुक्त प्रयासों से इस नाले का जीर्णोद्धार कराया गया।


नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि प्राचीन काल से नौले हमारे संस्कृति की अमूल्य धरोहर है इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।


इस अवसर पर जिला अधिकारी अल्मोड़ा ने कहा कि नगर के अन्य नौलों का जीर्णोधार प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा इस अवसर पर जिला अधिकारी अल्मोड़ा वंदना
, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, सभासद अमित साह मोनू , कैलाश गुरुरानी, अतुल पांडे, हेम जोशी खुट कूणी भैरव के महंत, गिरीश चंद्र पांडे, संजय बिष्ट,जगदीश लाल साह , विजय बिष्ट , देवेंद्र बिष्ट, पंडित धीरेंद्र तिवारी, मोहन चंद्र जोशी, कैलाश गुरूरानी आदि उपस्थित थे।