अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों(state agitators) की बैठक , कई मांगे उठाई

Almora: Meeting of state agitators, raised many demands अल्मोड़ा 19फरवरी 2023- पेटशाल गांव में राज्यआन्दोलनकारियों (state agitators)की बैठक संपन्न हुई बैठक में कई मांगें उठाई…

IMG 20230219 WA0016

Almora: Meeting of state agitators, raised many demands

अल्मोड़ा 19फरवरी 2023- पेटशाल गांव में राज्यआन्दोलनकारियों (state agitators)की बैठक संपन्न हुई बैठक में कई मांगें उठाई गई।


बैठक में जिला स्तर पर राज्य आंदोलनकारियों के लिए संग्रहालय बनाये जाने, जिला मुख्यालय में बैठक स्थल उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की गयी, राज्य में सूखे के हालात देखते हुए कृषि ऋण माफ किये जाने के साथ साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से आम जनता को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है।


बैठक में राज्य आंदोलनकारियों (state agitators)ने जंगली व आवारा जानवरों से जनता के जानमाल की सुरक्षा के लिए उपाय किये जाने, अल्मोड़ा जनपद में पेयजल के स्थाई समाधान हेतु पिंडर नदी से गुरूत्व के आधार पर पेयजल योजना बनाये जाने की भी मांग की ।

state agitators
अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों(state agitators) की बैठक , कई मांगे उठाई

राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य बनने के बाद सरकारी नौकरियों की नियुक्तियों में हुई धांधली, सिडकुल में लगे उद्योगों में उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर न मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।


ग्रामीण क्षेत्रों में बनी सड़को की रखरखाव की व्यवस्था किये जाने तथा इन सड़कों में सार्वजनिक बस सेवाएं चलाने की भी बैठक में की गई, ग्रामीण सड़कों से जुड़ चुके गांवों तक गैस वाहन से गैस वितरण की मांग बैठक में की गई।

बार बार सरकार से मांग किये जाने के बावजूद सम्मान पैंशन राशि में वृद्धि व समय से भुगतान न होने , चिन्हीकरण न होने, आश्रितों को पैंशन न मिलने पर चिंता ब्यक्त करते हुए आन्दोलनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी बैठक मे दी गयी है ।


बैठक में ब्रह्मानन्द डालाकोटी, दिनेश शर्मा,दौलत सिंह बगड्वाल, हेम चन्द्र जोशी, गोपाल सिंह बनौला,बसंत जोशी, शिवराज बनौला,महेश पांडे,बिसंभर पेटशाली,दीवान सिंह, सुशील चंद्र ताराराम कैलाश राम,लक्ष्मण सिंह, सुंदर सिंह, बहादुर राम,हेम आर्या,तारा दंत तिवारी, महेन्द्र सिंह,खष्टी बल्लभ आदि सम्मिलित रहे