वायु क्रीड़ा से सम्बन्धित प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन

अल्मोड़ा। वायु क्रीड़ा से सम्बन्धित SIV प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अल्मोडा की ओर से सूचना…

aviary image 1553418096373 1

अल्मोड़ा। वायु क्रीड़ा से सम्बन्धित SIV प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अल्मोडा की ओर से सूचना जारी की गई है कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून स्तर से साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वायु क्रीड़ा से सम्बन्धित SIV प्रशिक्षण कार्य क्रम जनपद टिहरी में चलाया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु जनपद अल्मोड़ा / बागेश्वर के इच्छुक अभ्यर्थियों के नामों की सूची पर्यटन मुख्यालय देहरादून को प्रेषित की जानी है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु अभ्यर्थियों का चयन निम्न अर्हताओं के आधार पर किया जायेगा। 1- अभ्यर्थी द्वारा P3 कोर्स किया जा चुका हो तथा 2- अभ्यर्थी का 10 घण्टे का पैराग्लाईडिंग उड़ान का अनुभव हो। अतः उक्त अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी जो कि उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक है वह अपना आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 20.02.2023 तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय, नियर होली डे होम माल रोड अल्मोड़ा / जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कार्यालय, बागेश्वर में या कार्यालयों की ई- मेल आई. [email protected]/ [email protected] पर भी अपने-अपने आवेदन जमा करा सकते हैं।