वियरशिबा स्कूल अल्मोड़ा में धूमधाम से मना फाउंडर्स डे,विद्यालय के संस्थापक डॉ भट्ट को किया गया याद

बियरशिवा स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय एनएनडी भट्ट के जन्म दिवस पर उनको याद करते ​हुए विद्यालय का फाउंडर्स डे यहां धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम…

founders-day-celebrated-with-pomp-at-beersheba-school-almora

बियरशिवा स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय एनएनडी भट्ट के जन्म दिवस पर उनको याद करते ​हुए विद्यालय का फाउंडर्स डे यहां धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुरूवात में विद्यालय की शिक्षिका दीपा सिंह ने प्रार्थना प्रस्तुत की। इसके बाद प्रधानाचार्या नीमा थापा,काॅडिनेटर दीपिका विल्सन,पत्रकार अनिल सनवाल और राहुल पंत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस मौके पर काॅडिनेटर दीपिका विल्सन ने बियरशिवा स्कूल के संस्थापक एनएनडी भट्ट के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या नीमा थापा ने निर्णायक मंडल और अलग—अलग विद्यालयों से आए विद्यार्थियों और अध्यापको का स्वागत किया।


फाउंडर्स डे पर बियाशिवा स्कूल में भाषण, पेंटिंग, और लोकनृत्य की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, होली एंजिल पब्लिक स्कूल, पाइनवुड स्कूल, गुरु एकेडमी,न्यू इंस्पिरेशन स्कूल, सेंट एग्नस, एडम्स, जीजीआईसी एनटीडी और ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।


पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड की टीम पहले, पाइनवड की टीम दूसरे द्वितीय आर्मी और गुरू एकेडमी की टीम तीसरे स्थान पर रही,जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड की टीम पहले,न्यू इंस्पिरेशन स्कूल की टीम दूसरे, पाइनवुड और गुरू एकेडमी की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही, सेंट एग्नस की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में होली एंजिल की टीम पहले, आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे और पाइनवुड पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही।


भाषण प्रतियोगिता मे एडम्स की टीम ने पहला पाइनवुड पब्लिक स्कूल की टीम ने दूसरा और सेंट एग्नस की टीम ने तीसरा स्थान पाया। निर्णायक मंडल ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की साथ ही अलग—अलग प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।

founders-day-celebrated-with-pomp-at-beersheba-school-almora


निर्णायक मंडल में शामिल पत्रकार और रंगकर्मी अनिल सनवाल ने बच्चों को लोक कला के महत्व के बारे में बताने के साथ ही उन्हें लोक कला की बारीकियों के बारे में भी समझाया। उन्होने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए इस युग में लुप्त हो रहे वाद्य-यंत्रों के बारे में भी चर्चा की। पत्रका
राहुल पन्त ने विद्यालय के संस्थापक एनएनडी भट्ट के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ही गया तथा बच्चों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य नीमा थापा ने अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद अदा किया। इस कार्यक्रम में मौजूद बियरशिवा ग्रुप ऑफ इस्टीटयूशन्स की प्रबन्धक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक राज तलवार,अध्यक्ष नीरूपेन्द्र तलवार ने सबका धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन रक्षिता साह ने किया।