जीजीआईसी बाड़ेछीना में बालिकाओं को दी जागरुक‌ परक‌ जानकारी

Aware information given to girls in GGIC Badechina अल्मोड़ा, 17 फरवरी 2023- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्देशन एवं…

Screenshot 2023 0217 125548

Aware information given to girls in GGIC Badechina

अल्मोड़ा, 17 फरवरी 2023- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Aware information given to girls in GGIC Badechina
जीजीआईसी बाड़ेछीना में बालिकाओं को दी जागरुक‌ परक‌ जानकारी

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में बाड़ेछीना एसबीआई के शाखा प्रबंधक विशाल कुमार,तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता मशरूम उत्पादक प्रीति भंडारी,रंजन तथा तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी कुमारी कनिष्का भंडारी को आमंत्रित किया गया।

जिसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को अपने अनुभव से व अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रीति पंत,श्रीमती शिप्रा बिष्ट, हेमा पटवाल, ममता भट्ट, पुष्पा भट्ट, कमला बिष्ट, अनीता बिष्ट, बालम सिंह आदि उपस्थित रहे।