अल्मोडा के मल्ला महल में निर्माण कार्यों में सुस्ती बरतने पर डीएम ने लगाई फटकार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को शहर के मध्य स्थित मल्ला महल में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को…

IMG 20230102 WA0010 1

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को शहर के मध्य स्थित मल्ला महल में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दूसरे फेज के लिए प्रस्तावित कार्यों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 20 मार्च तक हर हाल में दूसरे फेज के निर्माण कार्य शुरू हो जाने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पहले फेज के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रानीमहल में बनाए जा रहे म्यूजियम में बिजली के कार्यों पर उन्होंने बेहद नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कार्य बेहद सुस्ती से हो रहा है। चेताया कि यदि संबंधित ठेकेदार ने जल्द से जल्द कार्य पूरा नहीं किया तो ठेका किसी अन्य ठेकेदार को दे दिया जाएगा।