अल्मोड़ा में ठेकेदार संघ ने जल्द बिलों के भुगतान आदि की मांग उठाई

अल्मोड़ा। पर्वतीय ठेकेदार संघ के बैनर तले राजकीय ठेकेदारों ने बुधवार को अल्मोडा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान…

high

अल्मोड़ा। पर्वतीय ठेकेदार संघ के बैनर तले राजकीय ठेकेदारों ने बुधवार को अल्मोडा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चार सूत्रीय मांगों के निराकरण को और लंबित बिलों का जल्द भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि निर्माण खंड लोनिवि अल्मोड़ा में कार्यरत खंडीय लेखाधिकारी कई माह से अवकाश पर चल रहे हैं, जिससे ठेकेदारों के बिलों का भुगतान समेत अन्य कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने मांग उठाई कि जल्द विभाग इसका समाधान करें।