उत्तराखंड में समूह ‘ग’ भर्ती में केवल मूल निवासी को ही मिले मौका

देहरादून। बेरोजगारी की मार झेल रहे उत्तराखंड में समूह ‘ग’ भर्ती में केवल उत्तराखंड के मूल निवासी को ही मौका दिया जाना चाहिए, यह मांग…

News

देहरादून। बेरोजगारी की मार झेल रहे उत्तराखंड में समूह ‘ग’ भर्ती में केवल उत्तराखंड के मूल निवासी को ही मौका दिया जाना चाहिए, यह मांग अब और तेज होती दिख रही है। बेरोजगारों की इस मांग को अब सामाजिक और राजनीतिक संगठन भी समर्थन दे रहे हैं।

वहीं सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने भी समूह ‘ग’ की भर्ती मूल निवासी के लिए ही आरक्षित किए जाने की मांग उठाई है। संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते हुए नर्सिंग भर्ती में बाहरी लोगों को भी मौका देने का विरोध किया है।