बड़ी खबर- BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर पहुंची आयकर विभाग की टीमें

दिल्ली। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) की विवादित डाक्यूमेंट्री की खबर के बीच आज BBC के दिल्ली और मुंबई में स्थित ऑफिसों पर आयकर विभाग की…

news

दिल्ली। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) की विवादित डाक्यूमेंट्री की खबर के बीच आज BBC के दिल्ली और मुंबई में स्थित ऑफिसों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची है। BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। BBC ने ट्वीट कर बताया कि ‘आयकर विभाग की टीम दिल्ली और मुंबई ऑफिस में मौजूद हैं। हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं। सर्वे का काम अभी भी जारी है। ऑफिस में काम भी शुरू हो गया है।’

वहीं तमाम विपक्षी दलों ने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष ने सरकार पर आलोचना से डरने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि सवाल इसलिए भी ज्‍यादा खड़े हो रहे हैं कि क्‍योंकि यह कार्रवाई बीबीसी की एक डॉक्‍यूमेंट्री रिलीज होने के बाद हुई है। ‘इंडिया: द मोदी क्‍वेश्‍चन’ नाम की इस डॉक्‍यूमेंट्री पर सरकार ने रोक लगाई थी।