जिला सहकारी बैंकों की भर्तियों में हुई गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट शासन को मिली, जल्द हो सकते हैं खुलासे

देहरादून। उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) देहरादून, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती में हुई गड़बड़ी की दूसरे चरण की…

News

देहरादून। उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) देहरादून, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती में हुई गड़बड़ी की दूसरे चरण की जांच पूरी हो चुकी है। सोमवार को जांच समिति ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। सचिव सहकारिता के अनुसार रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, परन्तु इतना तय है कि यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि चयन समिति की ओर से प्रमाणपत्रों और पाठ्येतर गतिविधियों के अंकों में गड़बड़ी की गई है। संभावना है कि चयन प्रक्रिया में शामिल बैंकों के अध्यक्षों और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।