ब्रेकिंग- जागेश्वर विधानसभा के दो बूथों में शुरु नहीं हुआ मतदान यहां ग्रामीणों ने किया है चुनाव बहिष्कार का ऐलान

[hit_count] अल्मोड़ा- जागेश्वर विधानसभा में 2 बूथों पर मतदान शुरू नहीं हो पाया, अपनी मांगों को लेकर यहां के ग्रामीणो ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी…

IMG 20190411 WA0044

[hit_count]

IMG 20190411 WA0044

अल्मोड़ा- जागेश्वर विधानसभा में 2 बूथों पर मतदान शुरू नहीं हो पाया, अपनी मांगों को लेकर यहां के ग्रामीणो ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी |
सल्ट विधानसभा के भेसियगंगाश्री में वीवीपीएट मशीन खराब होने से
1 घंटे तक मतदान रुका रहा, यहां
वीवीपीएट मशीन बदली जा रही है|
सल्ट विधानसभा के 2 बूथों पर वीवीपीएट मशीन खराब होने की सूचना आई है | यहां भी 1 घंटे तक मतदान शुरू नही हो पाया |जैखाल और रिताकोट पर वीवीपीएट खराब होने के बाद मशीन को बदलने को हो रही तैयारी की जा रही है |अल्मोड़ा के ढौरा व लमगड़ा के गौलीमहर मेंं भी मशीन में तकनीकी खराबी आने से मतदान देर में शुरू हुआ |सोमेश्वर के कुवाली मेें भी देर से मतदान शुरू हुआ