नाराज़ होकर बिना बताए घर छोड़कर चली गई दो नाबालिग लड़कियां,अगले दिन पुलिस ने किया बरामद

पिथौरागढ़। अपने परिवार वालों से नाराज होकर बिना बताए दो नाबालिग लड़कियां घर से चली गई, जिन्हें दूसरे दिन पुलिस ने बरामद कर लिया। बीती…

two minor girls left home without informing, recovered by police the next day

पिथौरागढ़। अपने परिवार वालों से नाराज होकर बिना बताए दो नाबालिग लड़कियां घर से चली गई, जिन्हें दूसरे दिन पुलिस ने बरामद कर लिया।


बीती 12 फरवरी को कोतवाली धारचूला को सूचना मिली कि धारचूला निवासी 13 और 14 वर्ष की दो लड़कियां अपने परिजनों से नाराज होकर घर से कहीं चली गई हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक धारचूला, केएस रावत ने कन्ट्रोल रूम के माध्यम से दोनों की तलाश के लिए सभी थानों को मामले की सूचना दी। साथ ही गुमशुदा बालिकाओं के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों में तलाश शुरू की गई।


बीते सोमवार की सुबह कोतवाली पिथौरागढ़ में नियुक्त का. देवेन्द्र सिंह, नारायण राम व होमगार्ड ललित प्रसाद गश्त पर थे। उन्होंने सुबह करीब 4 बजे दोनों लड़कियों को पिथौरागढ़ में केमू स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया। दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने त्वरित कार्यवाही करने को लेकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।