अब राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आउटसोर्स से रखे जाएंगे लेक्चरर

देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उत्तराखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आउटसोर्स से लेक्चरर, इंस्ट्रक्टर और कंप्यूटर…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उत्तराखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आउटसोर्स से लेक्चरर, इंस्ट्रक्टर और कंप्यूटर प्रोग्रामर्स रखे जाएंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों और कर्मचारियों की पिछले काफी समय से कमी बनी हुई है।

बताते चलें कि वर्ष 2018 में रखे गए शिक्षकों की संविदा खत्म कर दी गई थी। इसके खिलाफ कुछ उम्मीदवार हाईकोर्ट गए थे, लेकिन उन्हें हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल पाई। जिसके बाद अब सरकार की ओर से विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता के 177, कार्यशाला अनुदेशक के 48 एवं कंप्यूटर प्रोग्रामर्स के 22 पदों को आउटसोर्स से भरने का निर्णय लिया गया है।