अल्मोड़ा:— जीआईसी बसंतपुर में विद्यार्थियों को दी किशोरावस्था(adolescence) में बदलाव की जानकारी

Almora:— In GIC Basantpur, students were informed about changes in adolescence अल्मोड़ा, 11 फरवरी 2023— GIC बसंतपुर लमगड़ा में विद्यार्थियों को किशोरावस्था(adolescence) में होने वाले…

Almora:— In GIC Basantpur, students were informed about changes in adolescence

अल्मोड़ा, 11 फरवरी 2023— GIC बसंतपुर लमगड़ा में विद्यार्थियों को किशोरावस्था(adolescence) में होने वाले बदलाव तथा उनसे होने वाले प्रभावों तथा समाधान को लेकर स्वास्थ्य सलाह दी गई।


साथ ही बालिकाओं को उनके कॅरियर निर्माण हेतु कांउसिलिंग की गई।

इस शिविर में उपस्थित छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले मानसिक और शारीरिक बदलावों के बारे में भी बताया गया। बच्चों से इस प्राकृतिक बदलाव को सकारात्मकता से लेने का आह्वान किया गया।


इस मौके पर फार्मासिस्ट मनोहर सिंह मेहता व सीएचओ सपना भट्ट ने व्यक्तिगत स्वच्छता और कॅरियर निर्माण को लेकर कई जानकारियां दी।

students were informed about changes in adolescence
students were informed about changes in adolescence

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गणेश पंत, शिक्षक नरेश कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मण सिंह गैड़ा, नंद लाल और ज्योति सहित विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं उपस्थित रहीं।