अब जेई व एई भर्ती पेपर लीक मामले में एक कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जेई एई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कोचिंग सेंटर…

images 65

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जेई एई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार कोचिंग सेंटर संचालक ने सरकारी नौकरी का दिलासा देकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम ली। रकम से कोचिंग सेंटर में साढ़े आठ लाख रुपए की एलईडी लगाई व अभ्यर्थियों से लिए गए चार ब्लैंक चेक बरामद किए गए हैं।

मामले में विवेक ऊर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है। इसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराता है। पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए। बताते चलें कि एसआईटी ने इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां की है और जल्द ही अन्य खुलासे हो सकते हैं।