शीतलाखेत की वादियों में लोगों को डरा रही है गुलदार की गुर्राहट, आंतक से दहशत में लोग

अल्मोड़ा : हवालबाग ब्लॉक के शीतलाखेत क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। गुलदार ग्रामीण क्षेत्रों में दिन दहाड़े भ्रमण कर रहा…

अल्मोड़ा : हवालबाग ब्लॉक के शीतलाखेत क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। गुलदार ग्रामीण क्षेत्रों में दिन दहाड़े भ्रमण कर रहा है। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश भट्ट का कहना है कि बड़गल भट्ट, बड़गल रौतेला, कपचौन, मल्ला चकसल्ला, बसर आदि गांवों में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक है। उन्होंने बताया कि गुलदार दिन दहाड़े आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे रहा है। जिस कारण महिलाओं, स्कूली बच्चों और वृद्धजनों का इधर-उधर जाना मुश्किल हो गया है। भट्ट ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों से कई बार गुलदार को पकड़ने की मांग भी की गई है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। भट्ट ने बताया कि अगर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की ग्रामीण आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।