भारतीय रेलवे के निजीकरण पर यह बोले मंत्री

दिल्ली। दिल्ली में चल रहे संसद सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। कहा कि…

Collision between two trains

दिल्ली। दिल्ली में चल रहे संसद सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। कहा कि रेलवे के सामरिक महत्व और उसकी जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया या गया है।

बताया कि रेलवे स्टेशनों का विकास बुनियादी तौर पर सरकार के कोष से ही किया जा रहा है। कहा कि हाल ही में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों सहित देश में कुल 1275 स्टेशनों की पहचान की गई है।