बिना नंबर के बोलेरो वाहन से पकड़ी चार लाख की नगदी, अल्मोड़ा में यहां पकड़ी गई धनराशि

अल्मोड़ा :- लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी, समुचित तरीके से सम्पन्न कराये जाने के तहत चलाए जा रहे अभियान में उड़नदस्ता टीम ने…

अल्मोड़ा :- लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी, समुचित तरीके से सम्पन्न कराये जाने के तहत चलाए जा रहे अभियान में उड़नदस्ता टीम ने एक बोलेरो वाहन से चार लाख 4 हजार 7 सौ रुपये बरामद किए हैं, वाहन में नंबर प्लेट के स्थान पर अप्लाइड फाँर लिखा था |
मालूम हो कि विभिन्न टीमों द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी आर्दश आचार संहिता के0के0 पन्त ने बताया कि इसी क्रम में आज उडनदस्ता टीम व स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एनटीडी तिराहे के पास अप्लाइड फार वाहन बोलेरो से 4,04,700(चार लाख चार हजार सात सौ रूपये) की बरामदगी की गयी है। उक्त धनराशि को कब्जे में लेकर टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक जीवन सिंह सांमत, पंकज रौतेला, उप निरीक्षक, श्वेता नेगी, उप निरीक्षक, नवीन चन्द्र जोशी, पायल आर्या, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।