सराहनीय- अल्मोडा मेडिकल कॉलेज को देहदान करेंगे अल्मोडा के बिंदु रौतेला

अल्मोड़ा। अल्मोडा के माल गांव निवासी बिंदु रौतेला ने एक सराहनीय पहल करते हुए अल्मोडा मेडिकल कॉलेज को देहदान करने का आवेदन किया है। बताते…

News

अल्मोड़ा। अल्मोडा के माल गांव निवासी बिंदु रौतेला ने एक सराहनीय पहल करते हुए अल्मोडा मेडिकल कॉलेज को देहदान करने का आवेदन किया है। बताते चलें कि दुनिया को अलविदा कहने के बाद अंगदान करना किसी जरूरतमंद के चेहरे की मुस्कान बनता है। ऐसे जज्बे के साथ मरने के बाद भी हमेशा जिंदा रहते हैं।

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश के अनुसार देहदान के लिए शपथ पत्र भरने वाले माल गांव खगमरा निवासी बिंदु प्रसाद रौतेला ने अच्छा काम किया है। कहा कि निधन के बाद नियमानुसार परिजन शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपने से पहले एनाटॉमी विभाग को सूचित करेंगे। इससे कई शोधों को बल मिलेगा।