अल्मोड़ा से रवाना हुई 164 पोलिंग पार्टियां, कल रवाना होंगी 712 पार्टियां

अल्मोड़ा। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार लोक सभा चुनाव के लिए मंगलवार को 164 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गयी। राजकीय इण्टर कालेज…

alm poll 1
alm poll

अल्मोड़ा। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार लोक सभा चुनाव के लिए मंगलवार को 164 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गयी। राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा एवं कुमाऊ इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट से कार्मिकों को सामाग्री वितरण के साथ उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। अल्मोड़ा से 78 व द्वाराहाट से 86 पोलिंग पार्टियो की रवानगी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि आज रा0इ0का0 अल्मोड़ा से विधानसभा अल्मोड़ा की 11, सोमेश्वर की 16 व जागेश्वर की 51 पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामाग्री वितरण करने के पश्चात् उनकी रवानगी की गयी है। उन्होंने बताया कि आज नोडल अधिकारी निर्वाचन मनुज गोयल की उपस्थिति में इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट से विधानसभा द्वाराहाट की 05, विधानसभा सल्ट की 66 एवं विधानसभा रानीखेत की 15 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गयी है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को निर्भय होकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराना होगा साथ ही कोई भी कठिनाई या समस्या आती है तो सम्बन्धित सैक्टर या जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्मिकों को निर्वाचन सामाग्री लेने में असुविधा न हो इसके लिए सामाग्री प्राप्त करने के पृथक-पृथक काउन्टर की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट व सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था पर पैनी निगाह रखेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा ने बताया कि पोलिंग पार्टियो के साथ पुलिस जवानो की भी तैनाती की गयी है जो कानून व्यवस्था के लिए उत्तरदायी रहेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए पूर्ण तैयारिया की गयी है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एल0 फिरमाल, सहायक रिटर्निंग आफिसर सीमा विश्वकर्मा, राहुल शाह, मोनिका, नोडल अधिकारी कार्मिंक जगमोहन सोनी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर राम सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य कार्मिंक उपस्थित थे। बुधवार को अल्मोड़ा से 383 तथा द्वाराहाट से 329 पार्टियों को रवाना किया जाएगा।