फुटबॉल : पेनल्टी शूटआउट तक बराबरी पर रहे दून और पिथौरागढ़, सडन डैथ में पिथौरागढ़ चैंपियन

पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय आमन्त्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग का खिताब पिथौरागढ़ की टीम के नाम रहा, जिसने शुक्रवार को खेले गए रोमांचक फाइनल…

IMG 20230203 WA0044

पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय आमन्त्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग का खिताब पिथौरागढ़ की टीम के नाम रहा, जिसने शुक्रवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हाॅस्टल, देहरादून की टीम को सडनडैथ में 6 -5 से को पराजित किया।

इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2 – 2 की बराबरी पर रहीं, उसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें बराबर लक्ष्य भेद पाईं। विजेता टीम को 15 हजार कैश प्राइज व ट्राफी और उप विजेता टीम को 10 हजार कैश तथा ट्राफी प्रदान की गई।


पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित देव सिंह मैदान में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में पहले हाॅफ शुरू होने के दूसरे मिनट में ही देहरादून की टीम से शिवांचल सिंह ने गोल दिया। मगर इसके बाद मैच के 5वें मिनट में ही पिथौरागढ़ के विरेन्द्र थापा ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।


दूसरे हाफ के 46वें मिनट में देहरादून के प्रियांशु ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद पिथौरागढ़ की ओर से 49वें मिनट में रितिक चन्द ने गोल कर अपनी टीम को फिर से 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों ही टीमें एक दूसरे पर गोल करने का भरपूर प्रयास करती रहीं, लेकिन दोनों ही टीमों के गोलकीपर व रक्षापंक्ति के बेहतरीन बचाब के कारण निर्धारित समय तक मैच का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा।


इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट शुरू हुआ, लेकिन उसमें भी स्कोर 4-4 गोल से बराबर रहा। अन्त में फाइनल निर्णय हडनडैथ से हुआ और पिथौरागढ़ ने स्पोर्ट्स हाॅस्टल, देहरादून को 6 – 5 से हराकर प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया। इस प्रकार फाइनल के संघषपूर्ण और रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर पिथौरागढ़ के खिलाड़ी मोहित चन्द को प्लेयर आफ द टूर्नामेन्ट तथा पिथौरागढ़ के ही जतिन भण्डारी को बेस्ट गोलकीपर अवार्ड के लिए चुना गया।


खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड के सौजन्य एवं उत्तराखण्ड फुटबाॅल संघ, जिला ओलम्पिक संघ, पिथौरागढ़, जिला फुटबाल संघ, पिथौरागढ़ के समन्वय तथा जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी। फाइनल मैच की मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका बोहरा, अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज सामन्त, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़/चम्पावत एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में श्री मनीष कसन्याल, एवरेस्ट विजेता, श्री राजेन्द्र सिंह जेठी, अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज मौजूद थे।


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को कैश प्राइज मनी, आकर्षक ट्राफी, मोमेन्टो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को रू 15000 की कैश प्राइजमनी उत्तराखण्ड पेयजल निगम, निर्माण इकाई, पिथौरागढ़ के काॅन्ट्रेक्टर श्री मनीष सरन के सौजन्य से तथा उप विजेता टीम को रू 10000 की कैश प्राइजमनी श्री शमशेर सिंह सौन, ए क्लाॅस काॅन्ट्रेक्टर पिथौरागढ़ एवं श्री गोविन्द शर्मा जी, जै माॅ कालिका हार्डवेयर, पिथौरागढ़ के सौजन्य से संयुक्त रूप से प्रदान की गयी।


श्री प्रकाश जोशी, ए क्लास काॅन्टेक्टर व समाजसेवी एवं श्री संजय मल्ल राष्ट्रीय फुटबाॅलर व होटल व्यवसायी पिथौरागढ़ केे सौजन्य से 5-5 हजार की धनराशि प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु समिति को प्रदान की गयी। श्री किरन महर राष्ट्रीय फुटबाॅलर एवं सदस्य जिला फुटबाॅल संघ, पिथौरागढ़ के सौजन्य से आकर्षक ट्राफी विजेता एवं उप विजेता टीमों को प्रदान की गयी। श्री जनक पुनेठा, पुनेठा स्पोर्ट्स, पिथौरागढ के सौजन्य से टूर्नामेन्ट के बेस्ट गोलकीपर एवं प्लेयर आफ द टूर्नामेन्ट को पुरस्कार प्रदान किये गये।

श्री मनोज सामन्त, अध्यक्ष, पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक लि द्वारा देवसिंह मैदान में फुटबाॅल के खिलाड़ियों के खेलने को 1 सैट शूटिंग बोर्ड जिला फुटबाॅल संघ, पिथौरागढ़ को देने की घोषणा की गयी। श्री प्रकाश भण्डारी व एएफसी द्वारा पिथौरागढ़ के खिलाड़ी रितिक चन्द को बेहतरीन विजयी गोल करने पर 500-500 सौ की धनराशि प्रदान की गयी। मैच का आंखों देखा हाॅल श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान एवं श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने सुनाया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री सदानन्द भट्ट ने किया।


इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्रीमती बोहरा का पुष्प गुच्छ एवं बैच लगाकर अन्तर्राष्ट्रीय धाविका माया कुमारी द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर द एशियन एकेडमी, एंचोली की बालिकाओं ने गीता जोशी के नेतृत्व में कुमाऊॅनी एवं गुजराती गीत पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। श्री प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी पिथौरागढ़ ने सभी अतिथियों का स्वागत कर खेल विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान देवसिंह मैदान में शुक्रवार प्रातः दौड़ते समय पारस कसन्याल के अकस्मात निधन खेल खेल मैदान में 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।


इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। खेल विभाग, उत्तराखण्ड के सौजन्य से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 11 टीमों एवं प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त निणार्यको को आने-जाने का यात्रा किराया, भोजन भत्ता, निःशुल्क आवास सुविधा, अनुसांगिक व्यय एवं विजेता, उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों, टीम मैनेजर को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये।


इस अवसर श्री कैलाश पुनेठा, अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स वेटरन खिलाड़ी, श्री डीएन द्विवेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, पिथौरागढ़, श्री रविन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य, स्पोर्ट्स काॅलेज, पिथौरागढ़ श्री मनोज पुनेठा महासचिव जिला फुटबाॅल संघ, पिथौरागढ़, श्री प्रकाश भण्डारी, उपाध्यक्ष जिला फुटबाॅल संघ, श्री गोपेश पाण्डेय, श्री किरन महर, श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री प्रेम टम्टा, श्री प्रकाश जंग थापा, श्री चन्द्र सिंह धामी, श्री विक्रम सिंह दिगारी, श्री गोविन्द उपाध्याय, श्री नवीन रावत, श्री अर्जुन कुमार, श्री इन्द्रजीत सिंह सामन्त, श्री राजेश चन्द्र, श्री रविन्द्र भण्डारी, श्री दीपक कुमार, श्री मोहित बिष्ट, श्री अशोक सिंह ठकुराठी, श्री जीवन खोलिया, श्री पंकज रावत, श्री कैलाश महरा, श्री देवेन्द्र बिष्ट, श्री शेखर कपूर, श्री सतीश कुमार, श्री जगदीश कसन्याल, श्री सुमेर महर, श्री नितिन उप्रेती, श्री मयंक तिवारी, श्री अजय पल्याल, श्री आनन्द सिंह रावत, श्रीमती सीमा पुनेड़ा, श्री जगत सिंह महरा, श्री पंकज बिष्ट, श्री गौरव चन्द्र जोशी, श्री पंकज भट्ट, श्री सलीम खान, श्री छत्तर सिंह बोहरा, श्री कुशल सिंह, श्री हरीश चन्द, श्री किशन सिंह सहित कई खेल प्रेमी और खिलाड़ी उपस्थित थे।